भारत मे सरकारी संस्थाओं का उपयोग राजकीय विरोधियो को कुचलने में कर रही सरकारे। क्या यह अगोशित आपातकाल है ?

Datesh 21 April 2022 8:05 PM State 26384

भारत मे शायद अभी जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसे हालात हो ने जा रहे है सरकारें अपने अंदर आने वाली सभी संस्थानों का उपयोग राजकीय विरोधियो को दबाने के लिए कर रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को भी ऐसे ही कारणों की वजे से सायद गिरफ्तार किया गया है जबकि विधयक को खास संरक्षण प्राप्त होने के बावजूद उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है अगर सारे देश की बात करे तो अभी बुलडोजर चलाने की नई नीतियां बनाई जा रही हैं और बुलडोजर मामननिय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों से भी आगे निकल ता दिख रहा है अतीत में कई केशो में माननीय न्यायालयों से सरकारों को गंभीर आलोचनाए सुनने को मिली है बाबजूद ईसके सरकार कोई सबक लेने की बजाय अपनी मनमानी करने पर तुली हुई है अतीत में भी ED इनकम टेक्ष CBI जैसे संस्थाओ का इस्तेमाल भी अपने राजकीय विरोधियो को दबाने के लिए होता रहा है कोई भी सरकार हो सभी ने काम ज्यादा सरकारी संस्थाओं का इस्तेमाल अपने राजकीय विरोधियो के खिलाफ किया है

गुजरात मे तो यह स्थिति कई सालों से चल रही है जागृत युवा पेपर लीक होने के मामले को इजगर करता है तो उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर के जेल में ठूस दिया जाता है आम आदमी पार्टी के लगो पर भी मुकदमे दर्ज कर के जेलो ने भेजा गया है जहा कही भी मुख्य मंत्री केंद्रीय मंत्री आते है वहां विरोधियो को उनके ही घरों में नजर कैद करने का प्रचलन गुजरात मे आम है पूरे देश की बात करे तो स्टेन स्वामी, आनंद तेलतुंबड़े, चंद्रशेखर, बारा बारा राव, जैसे कई लोग है जिनको सालो से जेलो में बंद कर दिया गया है भारत मे यह हालत सायद अगोशित आपातकाल के समान लगते है सामान्य लोग भी अगर धरना प्रदर्सन करते है तो उनको भी पुलिश की दादागिरी से दबाया जाता है विपक्ष के लोग अब पुलिश को सरकारी गुंडा कहकर संबोधित कर रहे है

लश्कर भी तुम्हारा सरदार भी तुम्हारा
तुम जुठ को सच लिखो अखबार भी तुम्हारा

आज के हालात पर यह शेर बिल्कुल सही फिट बैठता है दादागिरी के इस युग मे सत्ताधीश यह भूल जाते है कि जो सूरज उगता है वह अस्त भी होता है जबकि विशेषग्यो की माने तो देश के गंभीर हालत से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे नए नए सगुफे छोड़े जाते है ताकि लोग नशे की गुट्टी पी कर सरकारों से सवाल न करे

Related News