12 दिसंबर 2018 तक का कर्ज होगा माफ, कमलनाथ कैबिनेट का फैसला।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस का प्रमुख चुनावी वादा किसानों की कर्ज़माफ़ी का था. सत्ता में आते ही पार्टी ने इसका ऐलान भी कर दिया था.
कर्ज माफ का फैसला पहले 31 मार्च 2018 तक कर्ज लेने वाले किसानों पर लागू था।
कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज़माफ़ी की तारीख़ बढ़ा दी है. नयी तारीख़ अब 12 दिसंबर 2018 कर दी गयी है. 1 अप्रैल 2007 से लेकर 12 दिसंबर 2018 तक का कर्ज़ माफ़ किया जा रहा है.
भोपाल में कमलनाथ कैबिनेट की आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया बैठक में कांग्रेस के वचन पत्र पर र्चचा की गयी. कैबिनेट ने फैसला लिया कि किसानों के कर्ज़ माफ़ी की तारीख़ बढ़ायी जाए. अब ये तारीख 12 दिसंबर 2018 होगी. यानि 12 दिसंबर तक कर्ज़ लेने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
55 लाख किसानों को होगा फायदा
सरकार की इस घोषणा का प्रदेश के 55 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. कर्ज़माफ़ी में लघु और सीमांत किसानों को प्रमुखता दी जाएगी. ग्रामीण और राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिया गया कर्ज़ माफ़ किया जाएगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस का प्रमुख चुनावी वादा किसानों की कर्ज़माफ़ी का था. सत्ता में आते ही पार्टी ने इसका एलान भी कर दिया था. कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ लेते ही सबसे पहले किसानों के कर्ज़माफ़ी की फाइल पर साइन किए थे.