T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ, पूरा शेड्यूल हुआ जारी, आप भी देखें

jayhind-admin 21 January 2022 11:45 AM Sports 95483

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टीम इंडिया का इस महाकुंभ में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है.

 

नई दिल्ली : 

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Men’s T20 World Cup 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. T20 प्रारूप का अगला महा मुकाबला 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा. इस दौरान इस महाकुंभ के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में आयोजित होंगे. जिन शहरों में यह मुकाबले खेले जाएंगे उनके नाम ब्रिसबेन, पर्थ, एडिलेड, सिडनी, मेलबर्न, होबार्ट और गिलॉन्ग हैं.  आईसीसी (ICC) की खबर के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती छह दिनों में यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके पश्चात् 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे.

 

 

इस टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीम 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी.

 

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

वहीं इस महाकुंभ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगी. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसके जेहन में साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने का भी रहेगा.

 

News Credit- ndtv.in/hindi

 

Related News