ढोंगी बाबाओं के माध्यम से गुजरात में भाजपा चुनाव प्रचार कर रही है और भाजपा का मार्केटिंग भी ऐसे बाबा करते के शंकर सिंह वाघेला का भी यह कहेना है
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अतीत में भी कई बार विवादों से धीरे रहे थे वह विवाद नासिक में हुआ हो या पत्रकारों से बातचीत का विवाद हो हमेशा ही उनकी तरफ उंगलियां उठती रही हैं धीरेंद्र शास्त्री जब गुजरात आ रहे हैं तब गुजरात के लोगों की उनसे बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और सोडियाल मीडिया के माध्यम से गुजरात के लोग उनको प्रश्न पूछ रहे है खास करके गुजरात में अरबों रुपए की ड्रग्स और अरबों रुपए की शरन कौन मंगा रहा है इसके जवाब लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूछे हैं विज्ञान जाथा के जयंत पंड्या ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के समागम में विज्ञान जाथा के 50 लोग उपस्थित होंगे उनको शास्त्री जी पहचान करे के नाम बताए ऐसे कई चुनौतियां गुजरात के लोगों की तरफ से धीरेंद्र शास्त्री को मिल रही है यह सारी चुनौतियां सोशल मीडिया के माध्यम से धीरेंद्र शास्त्री को पूछी जा रही है किसानों को अपनी फसल के उचित दाम कब मिलेंगे यह प्रश्न सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा है सूरत के हीरा व्यापारियों ने भी धीरेंद्र शास्त्री को अपने अपने प्रश्न सोशल मीडिया के माध्यम से पूछे हैं
जबकि इतने विद्वान व्यक्ति गुजरात में आ रहे हैं तो गुजरात सरकार को अपने गुजरात में हुए गुनाहों की जानकारी धीरेंद्र शास्त्री से लेनी चाहिए जिसमें मुख्यतः गुजरात से तस्करी होते हुए ड्रग्स और अवैध शराब की है अगर यह जानकारी सीधे तौर पर पुलिस को मिल जाए तो पुलिस की बहुत सारी समस्याएं हल हो सकती हैं गुजरात के गृहमंत्री अतीत में कई बार कह चुके हैं कि गुजरात में किसी भी गुनहगार को नहीं बख्शा जाएगा तो धीरेंद्र शास्त्री इस मामले में गुजरात सरकार की भी बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं और ऐसे गुनाहों को आसानी से होने से बचा सकते हैं अब देखना यह होगा की करोड़ों रुपए खर्च करके लगने वाले समागम में सामान्य जनता को क्या लाभ होगा भारत देश में आज भी 20 से 30 करोड़ लोग हर रोज भूखे सोते हैं उनकी समस्या का समाधान शायद वीरेंद्र शास्त्री बता पाएं ताकि उन लोगो को भरपेट खाना मिले भारत में बढ़ती बेरोजगारी और भुखमरी का भी इलाज शायद धीरेंद्र शास्त्री के पास हो तो उनको भी जनता के हित में धीरेंद्र शास्त्री को सार्वजनिक करना चाहिए वैसे जुर्म की बाबत की बात करें तो गुजरात पुलिस सक्षम है ऐसे गुनाहों को सुलझाने के लिए लेकिन राजकीय दखलंदाजी से गुजरात पुलिस सही अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही यह भी एक कड़वा सत्य है