Breaking News

कच्छ की दरिया सिमा के नजदीक से 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई

Datesh 14 September 2022 8:21 PM National 17485

गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड के ज्वाइंट ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी भी पकड़े गए

पाकिस्तान के कराची बंदर से लोड हुई ड्रग्स को भारत की दरियाई सीमा में पकड़ी गई

 

भारत की दरियाई सीमा और गुजरात के बंदरगाहों पर ड्रग्स मिलने का एक ओर कंसाइनमेंट पकड़ा गया पिछले एक डेढ़ साल से यहां पर हजारों करोड़ों की ड्रग्स बरामद हुई है उसी सिलसिले में आज गुजरात कर कच्छ में जखौ बंदर से गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड के सैयुक्त ऑपरेशन में 40 किलो के करीब ड्रग्स बरामद की और 6 पाकिस्तानी शखसो को भी धर दबोचा यह ड्रग्स पाकिस्तान से लोड किया गया था और कच्छ के जखौ बंदर के रास्ते उत्तर भारत में पंजाब की तरफ भेजा जाना थी गुजरात ATS ने अहमदाबाद से ड्रग्स की डिलीवरी लेने वाले शख्स जग्गी सरताज को पकड़ा और फिर पाकिस्तानी बोट को कोस्ट गार्ड की मदद से भारतीय जल सीमा में पकड़ा गया गौरतलब है कि ड्रग्स के कारोबारी कई अलग-अलग रास्तों से ड्र्ग्स को भारत में गुसाने के नए-नए रास्ते खोज रहे हैं जखौ बंदर प र इससे पहले भी कई चरस के पैकेट लावारिश मिल चुके हैं और समय अंतर पर दरिया में भी मिलते रहते हैं

 

गुजरात के DGP आशीष भाटिया ने पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के. के. पटेल को अपने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अब्दुल्ला नामक ड्रग्स माफिया ने कराची बंदर से यह ड्रग्स लोड करके जखौ बंदर के रास्ते से गुजरात से उत्तर भारत में ड्रग्स घुसाने का प्लान बनाया था लेकिन के.के. पटेल के सोर्सेस के माध्यम से ATS को जानकारी मिली और पूरा प्लान पहले ही पुलिस के रडार में आ गया था और जो डिलीवरी लेने वाला शख्स था उनको अहमदाबाद से पकड़ कर उस से पूछताछ कर के बाकी का ऑपरेशन अंजाम दिया गया

 

यह ड्रग्स का कंसाइनमेंट पाकिस्तान से अब्दुल्ला ने कराची बंदर से लोड किया था जो कि जग्गी सरताज को डिलीवरी लेनी थी और आगे उत्तर भारत की तरफ भेजा जाना था गुजरात ATS ने जग्गी सरताज को पकड़ कर सारी हकीकत बाहर निकाली और गुजरात की जमीनी सीमा से 50 नॉटिकल माइल दरियाई सीमा में एक बोट और 6 पाकिस्तानियों से 40 किलो के करीब ड्रग्स पकड़ा जिसकी कीमत अंतर राष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ के करीब आंकी जा रही है पिछले कुछ समय में यह तीसरी घटना है जिसमें 5600 करोड़ ड्रग्स बरामद हुआ है और 9 पाकिस्तानी भी पकड़े गए हैं इस ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी मोहम्मद सोहेल, मोहसिन शहजाद, जहूर अहमद, कामरान मूसा, मोहम्मद शफी, और इमरान को पकड़ा गया है जबकि यह ड्रग्स नाइजीरिया के एक कैदी ने मंगाए जाने की संभावना जताई जा रही है नाइजीरियाई कैदी की पूछताछ के बाद ज्यादा जानकारी बाहर आने की संभावना है

 

जरा सोचिए गुजरात की दरियाई सीमा में से हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई अगर यह ड्र्ग्स भारत के विभिन्न विस्तारों में पहुंच जाती तो भारत की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य पर कितना बहुत बड़ा खतरा तौला जा सकता था

Related News