Breaking News

Ukraine ने Russia की सीमा से लगते Sumy को फिर लिया नियंत्रण में, लेकिन अब भी रास्ते में है ये बड़ी मुश्किल…

Bhanu Indian 08 April 2022 3:45 PM International 63847

यूक्रेनी सेना ने रूस की सीमा से लगते उत्तर-पूर्व के पूरे सूमी इलाके को नियंत्रण में ले लिया है. हालांकि यहां के गवर्नर ने  नागरिकों को यहां अभी ना लौटने की चेतावनी दी क्योंकि यहां से लैंड माइन्स को साफ किया जा रहा है.  सूमी के क्षेत्रीय गवर्नर दिमित्रो झीवेत्सी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा. “इस इलाके को दुश्मनों से मुक्त करा लिया गया है.” साथ ही उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अभी सुरक्षित नहीं है और कई इलाकों में लैंड माइन लगीं हैं और अभी तक इन्हें हटाया नहीं जा सका है.

Related News