प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने Google CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज कराई FIR, यह है वजह

jayhind-admin 26 January 2022 2:34 PM International 67319

सनी देओल और अक्षय कुमार के साथ ‘इंतकाम’, ‘लुटेरे’ और ‘जानवर’ जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने Google के सीईओ पिचाई समेत यूट्यूब और गूगल के छह अधिकारियों के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज कराई है.

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने Google CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज कराई FIR, यह है वजह

बॉलीवुड में सनी देओल और अक्षय कुमार के साथ ‘इंतकाम’, ‘लुटेरे’ और ‘जानवर’ जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने Google के सीईओ पिचाई समेत यूट्यूब और गूगल के छह अधिकारियों के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज कराई है. यह एफआईआर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में 25 जनवरी को दर्ज की गई है. Suneel Darshan ने कहा है कि यूट्यूब लंबे समय से उनकी फिल्मों और संगीत के जरिये करोड़ों रुपये कमा रहा है और इसके लिए वह 11 साल से संघर्ष कर रहे हैं. सुनील दर्शन की बतौर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आखिरी रिलीज फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ थी जो 2017 में रिलीज हुई.

गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई समेत छह लोगों के खिलाफ FIR करने को लेकर सुनील दर्शन से बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘पिछले 11 साल से मैं यह जंग लड़ रहा था. मैं सरकार से लेकर गूगल और यूट्यूब के बड़े अधिकारियों तक को कई पत्र लिखे, अनुरोध किए, लेकिन किसी ने नहीं सुना. कोई जवाब देने को तैयार ही नहीं था. खास यह कि कोई मेरी शिकायत दर्ज करने तक के लिए तैयार नहीं था. फिर मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर कोर्ट के आदेश के बाद ही मैं एफआईआर करवा सका.’

Suneel Darshan ने आगे कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से सिर्फ इसी जंग को लड़ रहा हूं. पहले मैं साल में एक दो फिल्में बना लेता था, लेकिन मैंने सोचा जब इस तरह फायदा दूसरों को होना है तो क्यों न पहले इसी जंग को लड़ लिया जाए.’ बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भारत सरकार ने पद्म भूषण सम्मान से नवाजे जाने को ऐलान किया है. सुंदर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं.

 

 

News Credit- ndtv.in/hindi

Related News