Breaking News

क्या सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं दीपिका का वेडिंग लहंगा?

jayhind-admin 25 October 2018 2:29 PM Fashion 93674

बॉलिवुड की सबसे हॉट जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ओर से अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा करने के पहले से ही इन दोनों के वेडिंग वेन्यू और शॉपिंग की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब जब ‘दीपवीर’ ने ऑफिशली बता दिया है कि वे 14-15 नवंबर को शादी कर रहे हैं, ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है आखिर दीपिका का ब्राइडल ड्रेस कौन डिजाइन करेगा।

सब्यसाची ने शेयर की खास तस्वीर
वैसे तो दीपिका पादुकोण के ब्राइडल ड्रेस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। इन सबके बीच फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद दीपिका के वेडिंग कूटीयर (couture) को लेकर कुछ हिंट मिल रहे हैं।

रेड और गोल्डन लुक में एलिगेंट दिख रही हैं दीपिका
सब्यसाची द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण रेड और गोल्डन कलर की साड़ी और मैचिंग जूलरी में नजर आ रही हैं। दीपिका ने बालों में परफेक्ट जूड़ा बना रखा है, रेड कलर की लिपस्टिक और रेड कलर की बिंदी में दीपिका हर तरह से इलिगेंट और रॉयल दिख रही हैं।

क्या सब्यसाची को मिल सकती है जिम्मेदारी?
दरअसल, सब्यसाची दीपिका पादुकोण के पसंदीदा फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं। बात जब साड़ियों की आती है तो दीपिका सब्यसाची की साड़ियां ही पहनना पसंद करती हैं। इससे पहले सब्यसाची, अनुष्का शर्मा का वेडिंग ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है दीपिका की शादी की ड्रेसेज डिजाइन करने की जिम्मेदारी भी सब्यसाची को ही मिले।

source:-navbharattimes