प्रसिद्ध सिंगर जोड़ी साजिद वाजिद के वाजिद खान नही रहे
प्रसिद्ध सिंगर जोड़ी साजिद वाजिद के वाजिद खान का ४२ वर्ष की आयु में मुम्बई में निधन हो गया । उनके ख़ाक-ए-सुपुर्द होने की खबर सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम ID पर की । सलीम मर्चेन्ट ने PTI से बात करते हुए बताया कि ” वाजिद खान काफी परेशानियों से गुजर रहे थे, कुछ समय पहले वो किडनी की समस्या से जूझ रहे थे , किडनी इंफेक्शन के चलते पिछले ४ दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
1998 में सलमान खान-स्टारर प्यार किया तो डरना क्या से साजिद-वाजिद ने साथ – साथ अपने करियर की शुरुआत करते हुए दबंग फ्रेंचाइजी, चोरी चोरी, हैलो ब्रदर, वांटेड और मुझसे शादी करोगी सहित सुपरस्टार की कई फिल्मों के लिए संगीत दिया।
४२ वर्ष की उम्र में वाजिद खान के निधन ने पूरी सिनेमा जगत को शोक के सागर में डुबो दिया है।
वाजिदखान क निधन की खबर सबसे पहले सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की
Extremely saddened at the untimely demise of Wajid Sir. A musician par excellence. My condolences to his family & friends.
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 1, 2020
shocked hearing this news @wajidkhan7 bhai was extremely close to me and my family. He was one of the most positive people to be around. We will miss u Wajid bhai thank u for the music 🎵 pic.twitter.com/jW2C2ooZ3P
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 31, 2020
RIP Wajid bhai ☹️ you will be deeply missed. The music industry has lost a gem. Gone to soon. My heartfelt condolences to the grieving family and friends. Allah jannat naseeb kare 🙏 pic.twitter.com/UfD9yVj829
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) June 1, 2020