Breaking News

कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

Harshit Sharma 13 July 2021 8:43 PM City 21583

 

पिपरिय। तहसील परिसर स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर में नवीन प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से प्रारंभ हुआ। नव दुर्गा उत्सव समिति तहसील के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के हृदय स्थल मंगलवारा चौक दुर्गा मंदिर से पूजन अर्चन के साथ शुभ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। सिर पर कलश लिए महिलाए और धर्मध्वजा थामें घुड़सवार शोभायात्रा में शामिल रहे। बैंड बाजो के साथ यात्रा पचमढ़ी रोड नाका स्थित दुर्गामंदिर पहुंची यहा परिक्रमा उपरांत कलश यात्रा तहसील स्थित नवीन मंदिर पहुंची यहां पूजन अर्चन के बाद तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया।

Related News