पिपरिया। बुधवार को शासकीय रामनारायण उत्कृष्ट खेल मैदान पर पीपीएल -12, फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग फाइनल मैच खेला गया। खेल के पूरे समय तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। कशमकश रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले मे सडन डेथ निर्णायक् गोल से जाबंधिया जांबाज ने ख़िताब अपने नाम किया।
डीएसएस ज्वेलर्स की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियो का दिल जीता और टीम उप विजेता रही। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पदक विजेता जबलपुर वीरेंद्र सिंह ठाकुर एवं विशेष अतिथि जी पी सोनी एवं समारोह अध्यक्ष विधायक ठाकुरदास नागवंशी की उपस्थिति में विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और पुरस्कार वितरित किए गए। अतिथियों ने मॉर्निंग फ़ुटवाल क्लब सहित खिलाडियों को बेहतर आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी। मैच देखने काफी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे। भाजपा नेता नवनीत नागपाल, बलराम बैस, सुब्रत लहरी, दिलीप पालीवाल, क्लब अध्यक्ष विनोद कटकवार, सचिव दीपक गोदानी, उपाध्यक्ष राजेश राठी,, उदय राजपूत, प्रशिक्षक आरएन पटेल, राजेंद्र उपाध्याय,राजेश दीक्षित, हरीश मालपानी किशोर डावर गिरधर मल, फईम अब्दुल्ला,धर्मेंद्र बल्दुआ, नरेश गोदानी नितिन काबरा आनंद दुबे, मनोज नगोत्रा, गोपाल शर्मा, वीरेंद्र पटेल, आदि क्लब सहयोगियों का इस टूर्नामेंट के आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
इस लिंक पर क्लिक कर देखे रोमांचक फाइनल का shoot out
https://www.facebook.com/pipariyanews/videos/1695260803981873/