कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा पिपरिया डाक घर

Harshit Sharma 22 September 2020 10:46 PM City 45618

एक सहायक के भरोसे पिपरिया सब पोस्ट ऑफिस।

  • हजारों खाताधारकों को हो रही परेशानिया।

  • कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा पिपरिया सब पोस्ट ऑफिस।

पिपरिया। शहर के रेलवे स्टेशन से सटा पिपरिया सब पोस्ट ऑफिस पिछले 1 सप्ताह से एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है । जिससे न सिर्फ सरकारी काम भी रुक रहा है बल्कि खाता धारकों एवं अन्य नागरिको को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

आए दिन खाता धारकों और कर्मचारियों में होती है नोकझोंक

कभी टेक्निकल सर्वर खराब तो कही अन्य समस्याओं के चलते आए दिन खाता धारकों और कर्मचारियों के बीच नोकझोंक होती है।

विभाग में सेवा दे रहे कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण होने के बाद बचे हुए कर्मी भी कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण मेडिकल लगाकर छुट्टी पर है । ऐसी स्थिति में पोस्ट ऑफिस में रजिस्ट्री ,स्पीड पोस्ट, जैसे काम कराने में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के सबसे आखरी गाँव मालहनवाड़ा से आये नवीन ने बताया

पिछले कई दिनों से पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहा हूँ रजिस्ट्री के लिए पर कोई मौजूद ही नही होता। बनखेड़ी पोस्ट ऑफिस में भी कोई नही रहता तो सोचा पिपरिया में काम होजायेगा इसलिए यहाँ आया पर पिपरिया में भी काम नही हुआ ।

एक कर्मचारी के भरोसे सब पोस्ट ऑफिस

पिपरिया सब पोस्ट ऑफिस प्रभारी दिनेश कुमारे ने बताया कि वर्तमान में पिपरिया में 3 बाबू और 1 सब पोस्टमास्टर समेत कुल 4 कर्मचारी पदस्थ है।
3 कर्मचारियों का हॉल ही में स्थानांतरण हुआ। पोस्ट मास्टर साहब द्वारा मुझे प्रभार दिया गया है एवं बाकी स्वास्थ कारणों से छुट्टी पर है ।

अब देखना होगी कि हजारों खाताधारकों वाले इस पिपरिया पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की कमी कब दूर होगी।

Related News