पिपरिया । क्रिकेट के 20-20 मैैच की तरह फुटबाल को भी सात खिलाडियों के साथ मैदान के आधे हिस्से में यह फुटबाल प्रतियोगिता मार्निग फुटबाल क्लब द्वारा पिपरिया प्रीमीयर लीग सीजन 12 का शुभारभ शासकीय आरएनए ग्राउड में शुक्रवार को किया गया । विशेष अतिथि साकेत सोनी ने कहा इस तरह के आयोजन से निश्चित ही खिलाडियों में निखार आएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक ठाकुरदास नागवंशी उपस्थित थे । विधायक श्री नागवंशी कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है । इस तरह की प्रतियोगिता से नगर में खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है । इसके साथ ही नगर की प्रतिभाओं में निखार आता है । इस आयोजन से नगर की प्रतिभाओं को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे कार्यक्रम अध्यक्ष सीएमओ विनोद प्रजापति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे नगर के लिए गर्व की बात है कि शहर में साल भर खेल प्रतियोगिता आयोजित होती है । है । कार्यक्रम का सचालन गिरधर मल्ल ने किया आभार राजेन्द्र उपाध्याय ने माना । कार्यक्रम में मार्निग फुटबाल क्लब के विनोद कटकवार ,गिरीश गोदानी, आरएन पटैल ,सूरज राजपूत, लोचन सागर प्रजापति निर्मल गोदानी नितिन काबरा ,सजय बाहेती ,दीपक गोदानी सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के शुभारंम में अतिथियों ने फुटबाल को किक लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
शुभारभ पर 3 रोचक मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मैच एमएलए चेंजर और मास्टरमाइंड के बीच खेला गया जिसमे एमएलए 1- 0 से विजय रही । बालाजी ओर जावधिया जाबाज के बीच खेला गया मैच का काफी रोमांचक रहा। जिसमे जांवधिया जांबाज 1- 0 से विजयी रही ।
आज के मैच
१. एमएलए चैलेंजर्स वि. लूसिफ़ेर लॉयन्स
2. बालाजी फाइटर्स वि. डी एस एस ज्वेल्स
3.जवांधिया जवाज़ वि. सम्रथाल स्टार्स