पिपरिया।पचमढ़ी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में संघर्ष राज ने जागृति को 2-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। संघर्ष राज की ओर से अंकुर डागोर ने पहला तथा वंश यादव ने दूसरा गोल किया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छावनी अधिशासी अधिकारी अखिल बिहारी दास रहे अध्यक्षता थाना प्रभारी सुरेखा निमोद ने की। विशेष अतिथि संतोष जैन मोहन साहू हनीफ कुरैशी सलीम कुरेशी सुरेंद्र बान लक्ष्मी समुंदे रहे। फुटबॉल प्रशिक्षक संतोष यादव ने बताया टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोरर संघर्ष राज के अंकुर डागौर बेस्ट डिफेंडर हिमांशु जाटव बेस्ट प्लेयर प्रवीण चांडेकर हनी ग्राय बेस्ट गोलकीपर जागृति क्लब के माफू बेस्ट मिडफील्डर विजेंद्र राहुल रहे मैचों के सफल संचालन हेतु रेफरियो को भी सम्मानित किया गया। जिसमें संतोष यादव उमेश बरैया विकास बहादुर रफीक अंसारी अमित मोगरे शामिल रहे।टूर्नामेंट को सफल बनाने मैं रिंकू विकास मलिक इकबाल खान धनंजय रजक सौमय साहू एवं समस्त सदस्य गणों का विशेष योगदान रहा।