पिपरिया।नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में पचमढ़ी रोड मुख्य मार्ग के दोनो तरफ वृक्षारोपण कराया गया। बालिकाओं से परिषद ने वृक्षारोपण कराया। वृक्षारोपण का शुभारंभ विधायक ठाकुरदास नागवंशी,पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुणा जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता पुर्विया,सांसद प्रतिनिधि गोपाल दास दुदानी,नगर भाजपा अध्यक्ष बलराम ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। प्रशासक एसडीएम नितिन टाले ने कहा हम सभी की जवादारी होगी यह वृक्षारोपण सफल रहे इसके लिए सभी को देखरेख भी करना होगा। वृक्षों में खाद पानी का समय पर प्रबंध हो इसके लिए सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति को उन्होंने निर्देश दिए। गौर तलब हो नपा ने हैदरा बाद से तीन चार फिट के तैयार पेड,अशोक, अमलताश,गुलमोहर के क्रय किए है। वृक्ष लगाने के बाद उसमें दो तगाड़ी खाद का उपयोग किया जा रहा है वही पेड़ को ट्री गार्ड लगाकर बालिकाओं के नाम अंकित किए जा रहे है। काफी संख्या में पालक अपनी बालिकाओं को लेकर वृक्षारोपण करने पहुंचे।