शकील नियाज़ी,पिपरिया। ग्रामीण अंचल में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है । साफ सफाई के नाम पर पंचायतों से बिल बराबर निकलते हैं लेकिन गांव की गंदगी साफ नहीं होती है। ऐसा ही एक नजारा रविवार को पिपरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मोकलवाडा में देखने को मिला।
ग्राम की नालियां गंदगी से बज बजा रही है। साफ सफाई नहीं होने से नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गांव की मुख्य सड़क पर भरा हुआ है। गंदे पानी के बीच ग्रामीण आवागमन करने को मजबूर हैं। वही इस गंदगी से बीमारी संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्राम पंचायतों की लगातार मानिटरिंग नहीं होने संबंधित सरपंच सचिव पीसीओ की उदासीनता के चलते इस गांव में गंदगी के बीच रहने को ग्रामीण मजबूर हैं।
क्या आला अधिकारी इस पर ध्यान देकर ग्राम स्वराज के सपने को साकार करेंगे?