शकील नियाज़ी,पिपरिया। स्टेशन रोड थाने के गांव टड़ा में एक बुजुर्ग का रास्ता रोक गालीगलौज कर उसे बाइक से जबरन बैठाकर घर ले जाकर दो लोगों ने मुक्का थप्पड़ से जमकर पीटा। मारपीट की वजह पुलिस को दिए आवेदन में यह बताई गई कि आरोपीगण इस बात से चिढ़ते थे कि वह जय रामजी क्यों नही करता।
इस आशय का आवेदन मंगलवार शाम स्टेशन रोड थाने में फरियादी उत्तम सिंह राजपूत पिता भीष्म सिंह 65 साल ने दिया है। पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है। उत्तम सिंह ने आवेदन में कहा है कि वह अपने खेत से आ रहा था उसी समय गांव के डालचंद और हाकम सिंह पटेल मोटर साइकिल से आए और मोटर साइकिल पर बैठाकर टड़ा स्थित उनके घर ले गए। रस्सी से बांध कर मुक्का थप्पड़ से मारपीट की। जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई है।
उत्तम सिंह का कहना है वह शांतिप्रिय परिवार कर मुखिया है कोई आपराधिक रिकॉर्ड नही है आरोपीगण सिर्फ इस बात से चिढ़ते है कि वह उन्हें जयराम जी क्यो नही करता। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने का आश्वसन फरियादी को दिया है।