पिपरिया। जनपद पंचायत पिपरिया के ग्राम लांझी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चली प्रतियोगिता का सोमवार को खेल मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में बनवारी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन किया और विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
उपविजेता नग तारा खापा की टीम रही। रोमांचक फाइनल मुकाबले का ग्रामीणों ने काफी संख्या में उपस्थित होकर लुफ्त उठाया। विजय राय ने बताया ग्राम के युवा क्रिकेटर की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था प्रथम पुरस्कार 31 हजार की राशि विजेता बनवारी और 21000 की राशि उपविजेता रही नगतरा खापा की टीम को दिया गया।