पिपरिया ।मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जांच के दौरान श्रीजी एग्रो प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ के 11 नमूने जांच के लिए भेजें जो प्रयोगशाला में अमानक निकले हैं। रिपोर्ट मिलते ही जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी ज्योति बंसल ने मंगलवारा थाने में संचालक के खिलाफ अपराधिक मामला रविवार को दर्ज करा दिया है । मंगलवारा थाना हवलदार गणेश राय ने बताया शिकायतकर्ता खाद्य अधिकारी एवं औषधि प्रशासन ज्योति बंसल ने यशवर्धन सुरजन एवं ज्योति सुरजन के खिलाफ असुरक्षित एवं अमानक खाद्य पदार्थ का उपयोग कर खाद्य पदार्थ नमकीन तैयार करने पर मामला दर्ज कराया है। उल्लेखनीय हो कि 30 दिसंबर 2020 को श्रीजी एग्रो पर अधिकारियों छापा मार कार्यवाही कर नमकीन में डालने वाला मसाला काa माइल,बेसन, जॉइंट कुकिंग पाम आयल, हल्दी पाउडर, लोंग मसाला,a बेसन कुल 11 नमूने प्रतिष्ठान से जांच के लिए लैब भेजे थे। संचालक यशवर्धन सिंह सुरजन निवासी गोल्डनa हाइट्स मैन रोड पिपरिया कि प्रतिष्ठान श्रीजी एग्रो प्रतिष्ठान शोभापुर रोडa हथवास पिपरिया से यह नमूने लिए गए थे। जो परीक्षण हेतु भोपाल भेजे गए इनकी जांच रिपोर्ट अमानक आई है। मिलावट खोरी करने की रिपोर्ट पर धारा 269,272,273 आईपीसी का मामला संचालक के खिलाफ मंगलवारा थाने मे दर्ज हुआ है।