पिपरिया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को पेट्रोल डीजल के स्कीम तो की बेतहाशा वृद्धि बढ़ती महगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंगलवारा चौक पर धरना प्रदर्शन किया वही आधा दिन बाजार बंद करवा कर अपना विरोध दर्ज कराया कांग्रेश महिला कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गैस की कीमतों का विरोध चौराहे पर लकड़ी का चूल्हा बनाकर किया कार्यकर्ताओं ने चौक पर ही कढ़ाई में भजिए तले। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कटकवार्, सीमा कटकवार, अशोक पुरोहित, सजप् नेता श्रीगोपाल गांगूडा,अजय कटकवार,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, सजप् नेता sहरीश बेमन,सुमंगल सिंह राजपूत, आदित्य पलिया,नीलम पचौरी शशि रावत, आरती पटेल,रमेश पटेल, हर्ष कटकवार, रज्जाक खान, साकेत सोनी सुरेश रघुवंशी, धर्मेंद्र नागवंशी,मयंक दीक्षित फहीम अब्दुल्ला, बलराम दाहिया,धर्मेंद्र रायनरेंद्र पटेल आदि अनेक कार्य कर्ता उपस्थित रहे।