कोहरे और ठंड में खुशनुमा हुआ पचमढ़ी का सौंन्दर्य,वीक एण्ड पर रही पर्यटकों की धूम
शकील नियाज़ी,पिपरिया-पचमढ़ी
मप्र पर्यटन के स्वर्ग पचमढ़ी इस समय कूल कूल है। कोहरे,रिमझिम बारिश में वादियों की रौनक और बढ़ गई। वीक एण्ड शनिवार रविवार को पर्यटक काफी संख्या में भ्रमण के लिए पहुंचे।
पिछले तीन दिन से मौसम की यही स्थिति है। रविवार को वायसन लॉज से कीरब 171 पर्यटक गाडिय़ा व्यू पाइंट निहारने रवाना हुई वही 50से 75 टूरिस्ट गाडिय़ा महादेव पटटी की ओर भ्रमण के लिए निकली। गौर तलब हो कि एक पर्यटक गाडी में पर्यटक संख्या करीब 6 रहती है। कोहरे और ठंड में गर्म कपड़ों से लैस पर्यटक जिप्सियों की हैडलाइट जलाकर पचमढ़ी के प्रमुख भ्रमण स्थलों का लुत्फ उठाने में मशरुफ है। पचमढ़ी हिल स्टेशन देश के अन्य हिल स्टेशनों से कम खर्चीला है इसलिए पर्यटकों की पहली पसंद पचमढ़ी ही रहती है। सप्ताह के शनिवार और रविवार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जाता है।